मुख्यमंत्री ने खटीमा के नगरा तराई और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर में मतदान किया

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

खटीमा(;उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मतदान दिवस की सुबह अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 100 में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया।

मुख्यमंत्री ने नगरा तराई आदर्श प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ नंबर 100 पर अपनी धर्मपत्नी एवं माता जी के साथ आमजन के साथ लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार किया और मतदान किया।

वहीं कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने सोमेश्वर के अटल उत्कृष्ट आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचकर मतदान किया।कहा कि हर एक नागरिक का एक-एक वोट लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। ऐसे में अपने मतदान का प्रयोग कर अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु जागरुक कर देश के महान लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान दें।

Verified by MonsterInsights