दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून : राजधानी देहरादून के बसंत विहार इलाके में 13 अप्रैल को बदमाशों द्वारा परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। वसंत विहार थाना क्षेत्र के पर्ल हाइट अपार्टमेंट में छठी मंजिल पर रहने वाले विकास त्यागी के घर में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया इस मामले में दून पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बदमाशो को पकड़ने में सफलता पाई।
लूट मामले में फरार बदमाशों से रविवार देर रात दून पुलिस की आशारोड़ी क्षेत्र में यूपी बॉर्डर पर जंगल में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस और बदमाशों ने दोनों ओर से फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है। वहीं एक दरोगा सुनील नेगी भी घायल हुआ है। बदमाश का एक साथी जंगल में फरार हो गया। उसे भी घेराबंदी कर दबोच लिया गया। एसएसपी अजय सिंह भी देर रात मौके पर पहुंचे।
घायल पुलिस कर्मी उप निरीक्षक सुनील नेगी थाना वसंत विहार घायल बदमाश फुरकान को इलाज के लिए देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अन्य बदमाश फरार होने की खबर है वहीं वसीम नाम के दूसरे बदमाश को हिरासत में लिया गया।
इस मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम फुरकान पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम नियामु थाना चारथवल जिला मुजफ्फरनगर उoप्रo।
हिरासत में लिए गए बदमाश का नाम वसीम पुत्र इसराइल निवासी ग्राम नियामु थाना चारथवल जिला मुजफ्फरनगर उप्र दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार एक पिस्टल कंट्री मेड व एक 315 बोर का देसी तमंचा बरामद हुआ।