दिनदहाड़े देहरादून के इस पॉश इलाके में बदमाशों ने की बड़ी लूट,परिवार के सदस्य को बंधक बना करी दून की सीमा पार

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून : राजधानी देहरादून के बसंत विहार इलाके में बदमाशों द्वारा परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। वसंत विहार थाना क्षेत्र के पर्ल हाइट अपार्टमेंट में छठी मंजिल पर रहने वाले विकास त्यागी के घर में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया

बदमाशों ने दिन में करीब 3 बजे दरवाजे की डोर बेल बजाई जैसे ही घर का दरवाजा खुला बदमाश चाकू की नोक पर अंदर घुस गए और परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया

वहीं इस दौरान बदमाश करीब 3 घंटे घर में रहे और करीब 8 लख रुपए नगद और 20 तोला सोना लूट कर भागने में कामयाब हुए जानकारी के मुताबिक विकास त्यागी एक्सपोर्ट इंपोर्ट का व्यापार करते हैं और दुबई में उनका व्यापार भी है।

यहीं नहीं बदमाशों ने लूट के बाद घर से भागने में घर वालों की ही मदद ली उन्होंने विकास त्यागी से भागने के लिए कार की व्यवस्था करवाई और जाते समय
कार में उनके भाई व बेटे को बैठाकर अपने साथ ले गए उत्तराखंड की सीमा पार करके बदमाशों ने₹500 देते हुए त्यागी के परिजनों को कार समेत वापस कर दिया और वहां से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं और अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।एसएसपी अजय सिंह ने थाना पुलिस को जल्द खुलासा करते हुए बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए है।

Verified by MonsterInsights