शनिवार 13 अप्रैल को “रन फॉर वोट” के लिए दौड़ेंगे दूनवासी

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून : आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आम जन को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए पुलिस लाइन देहरादून से आयोजित होने वाली Walkathon “Run for Vote” का रूट प्लॉन

रन फॉर वोट के अन्तर्गत 02 / 05 किमी की रेस में पुलिस लाईन देहरादून से रुट / डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा

शनिवार 13 अप्रैल, 2024 को सुबह 5 बजे से पुलिस लाइन पर प्रवेश और टी-शर्ट का संग्रह : निःशुल्क

समय सुबह 6:30 मिनट
स्थान पुलिस लाइन रेस कोर्स देहरादून

2 किलोमीटर स्केटर्स
5 किलोमीटर सामान्य

यह रहेगा वकाथन का रूट – पुलिस लाईन गेट नं0 1 – नेगी तिराहा – दामिनी चौक – आराघर टी जंक्शन – आराघर – द्वारिका स्टोर – श्री निवास वेडिंग प्वाईंट – सिटी हार्ट हॉस्पिटल – मनोज क्लिनिक – एसबीआई से आगे बांया मोड – एमकेपी चौक – ज्ञानन्दा स्कूल – रेस कोर्स चौक – पीएनबी बैंक – बन्नू स्कूल चौक – पुलिस लाईन गेट नं0 1 तक

डायवर्जन प्वाईन – मैराथन पुलिस लाईन गेट नं 0 1 से प्रस्थान करनें पर धर्मपुर / बन्नू स्कूल तिराहा / दामिनी चौक / आराघर चौक /सर्वे चौक पर कुछ समय से लिये यातायात को रोका / डायवर्ट किया जा सकता है ।
इसी प्रकार मैराथन क्रास रोड (ईसी रोड) से मनोज क्लिनिक की ओर प्रस्थान करने से पहले बुद्धा चौक / सीजेएम तिराहा / एमकेपी चौक / रेसकोर्स चौक / सीएमआई की ओर से आने वाले यातायात को रोका / डायवर्ट किया जा सकता है ।

Verified by MonsterInsights