दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून : स्टार प्रचारक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तराखंड के गौचर, लोहाघाट और काशीपुर में जनसभा करेंगे और भाजपा प्रत्याशियों के लिए मतदातों से वोट डालने को अपील करेंगे।
शुक्रवार को राजनाथ सिंह सबसे पहले गौचर में जनसभा करेंगे और इसके बाद उनकी लोहाघाट और काशीपुर में रैली होगी।
चमोली ज़िले के गोचर में होने वाली राजनाथ सिंह की चुनावी रैली को देखते हुए प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है वहीं भाजपा कार्यकर्ता भी इसे सफल बनाने में पूरे जोश के साथ जुटे हुए है गौचर मे केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
वहीं रक्षामंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सतीश लखेड़ा बुधवार को गौचर पहुंचे।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की शुक्रवार को लोहाघाट के रामलीला मैदान में रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपाइयों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजनाथ सिंह रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के लिए वोट मांगेंगे ।
उनकी सभा में अधिकाधिक लोगों को जुटाने के लिए भाजपाइयों ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर संपर्क कर लोगों से लोहाघाट पहुंचने की अपील की जा रही है।
भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, सह संयोजक सतीश चंद्र पांडेय, सतीश खर्कवाल, सुभाष बगौली, गोविंद वर्मा , सचिन जोशी, गंगा पाटनी , सचिन कुमार , दीपक जोशी, ललित कुंवर, चंद्रशेखर बगौली, आनंद अधिकारी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओ ने हाथों मे भाजपा का ध्वज लेकर व्यापारियों एवं हर वर्ग के लोगों से संपर्क किया।
उधर विधान सभा प्रभारी राम दत्त जोशी , विधानसंभा क्षेत्र संयोजक पुरन फर्त्याल के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जन संपर्क कर रैली को सफल।बनाने की अपील की गई। जोशी ने दावा किया कि शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों के ओर छोर से लोगों का रूख लोहाघाट की ओर होने लगेगा। तथा हजारों लोग रैली में का हिस्सा बनेंगे।
वहीं आज शुक्रवार को राजनाथ सिंह गौचर और लोहाघाट के बाद उधम सिंह नगर के काशीपुर में पहुंचेंगे और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके तय कार्यक्रम के मुताबिक, वे काशीपुर में रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए वोटरों को रिझाने का काम करेंगे।
भाजपा के जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने बताया कि पार्टी का हर एक कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस विशाल रैली को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुटा हुआ है।