दुखद खबर मणिपुर में तैनात सोमेश्वर के सैनिक कमल भाकुनी शहीद,क्षेत्र में शोक की लहर

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

अल्मोड़ाः सोमेश्वर तहसील के चनौदा, बूंगा निवासी कमल सिंह भाकुनी के मणिपुर में शहीद होने की खबर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मणिपुर में तैनात 16 कुमाऊं रेजीमेंट के सैनिक कमल सिंह भाकुनी (24) को ड्यूटी के दौरान संदिग्ध हालात में गोली लग गई। इस घटना में वह शहीद हो गए। आज बुधवार को शहिद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा वहीं इस घटना से शहिद के गांव में शोक की लहर है।

कमल सिंह भाकुनी चार वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुए थे।उनका बड़ा भाई प्रदीप भाकुनी भी सेना में है एवं पिता चंदन सिंह भाकुनी गांव में ही खेती-बाड़ी करते हैं जबकि माता दीपा भाकुनी गृहणी हैं।

ग्राम प्रधान रमेश भाकुनी ने बताया की अभी 25 दिन पूर्व ही कमल अवकाश के बाद अपनी ड्यूटी पर लौटे थे और अब कमल की शहीद होने की खबर मिली हैं। बताया कि उनका पार्थिव शरीर बुधवार यानी आज पहुंचेगा। गोली कैसे लगी, इसकी स्पष्ट जानकारी किसी को नहीं है।

Verified by MonsterInsights