शिवालिक बाल विज्ञान क्लब के शैक्षणिक सत्र 2023-24 का सफलतापूर्वक समापन हुआ

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

खटीमा : शिवालिक बाल विज्ञान क्लब के इस शैक्षणिक सत्र का सफलतापूर्वक समापन हो गया है।

शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान संस्था द्वारा 14 से ज्यादा विज्ञान और गणित कार्यशाला आयोजित कि गयी , 1300 से ज्यादा पुस्तकों का वितरण किया गया वहीं 25000 से अधिक छात्रों को सेशन तथा अन्य माध्यमों से विज्ञान से जोड़ा गया, वहीं इस बीच 2 पुस्तक मेलों में 4 दिवसीय सफल विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया, और पूरे वर्ष में सोशल मीडिया के माध्यम से 4 मिलियन से अधिक लोगों तक विज्ञान संबंधी विडियोज को पहुँचाया गया।

सत्र के अंत में संस्था ने देहरादून का 2 दिवसीय शैक्षणिक दौरा आयोजित किया। जिसमें क्लब के दस सदस्यों ने क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, वन अनुसंधान संस्थान, टप केश्वर महादेव मंदिर, रॉबर्स केव, और कुछ अन्य विज्ञान संस्थानों का दौरा किया।

इन शैक्षणिक दौरे में संस्था के अध्यक्ष सुमित पाण्डेय, सचिव विनय जोशी, संयुक्त सचिव हर्षित समंत, समन्वयक सरवजीत सिंह, प्रशासनिक अधिकारी सुमित पाण्डेय, हर्षिता देवराड़ी, हिमांशु तिवारी, धीरज गरकोटी, आशीष गौतम, गौरव पांडेय, श्वेता रावत ने भाग लिया।

इस विषय में अध्यक्ष सुमित पाण्डेय और सचिव विनय जोशी ने कहा कि संस्था ने पिछले वर्ष में एक गुणोत्तर वृद्धि हासिल की है और आगामी सत्र में भी उम्मीद कर रहे हैं।

क्लब गाइड निर्मल न्योलिया और सत्यम चौरसिया ने सम्पूर्ण टीम को एक सफल वर्ष की बधाई दी और आगामी वर्ष के लिए एवं वैज्ञानिक शिक्षा प्रणाली के लिये उनके दृष्टिकोण की सराहना की।

हम आपको बता दे की शिवालिक चाइल्ड साइंस क्लब पिछले दो वर्ष से ऐसे विद्यालयों में कार्यशाला आयोजित कर रहा है जहां व्यवस्थित विज्ञान प्रयोगशाला नहीं हैं या वह सक्रिय नहीं हैं

इस समूह में जो युवा हैं वह वर्तमान में तराई के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ रहे हैं ये युवा स्कूल शिक्षा के दौरान राष्ट्रीय स्तर के बाल वैज्ञानिक रह चुके हैं। यह समूह स्वेच्छा से बिना किसी आर्थिक सहायता से काम कर रहा है। वहीं अभी तक पच्चीस विज्ञान प्रयोगों संबंधित गतिविधियां तैयार कर ली गई हैं जिन्हें बारह स्कूल के बच्चों के साथ संपन्न कर लिया गया है। किताब कौतिक हल्द्वानी में पिछले महीने क्लब को विज्ञान स्टाल लगाने के लिए आमंत्रित किया गया था।वर्तमान में बीस युवा साथी कोर समूह के सदस्य हैं।

Verified by MonsterInsights