दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
रुद्रपुर उधम सिंह नगर : आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक अपनी पहली चुनावी सभा में रुद्रपुर उधम सिंह नगर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें शंख भेंट किया वहीं महेंद्र भट्ट ने ॐ पर्वत के चित्र के साथ पहाड़ी टोपी पहनकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में स्थानीय देवी देवताओं को स्मरण करते हुए कुमाऊनी भाषा में जनसभा का हाल पूछा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में मेरी पहली चुनावी सभा है मैं तय नहीं कर पा रहा हूं कि यह प्रचार सभा है या विजय सभा उन्होंने अपार जन समूह को देखते हुए कहा कि यहां पंडाल छोटा पड़ गया है उन्होंने कहा कि देवभूमि के हर गांव से मुझे प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है जब भी देवभूमि आता हूं खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं उन्होंने कहा कि आज मैं जिस जगह प्रचार कर रहा हूं यह मिनी इंडिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमें उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाना है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को विकसित बनाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही पिछले 10 सालों में उत्तराखंड का जितना विकास हुआ है उतना 50 से 60 वर्षों में भी नही हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने उत्तराखंड में 85 हजार पक्के घर 12 लाख घरों तक पानी के कनेक्शन साढ़े पांच लाख से ज्यादा शौचालय निर्माण स्वामित्व कार्ड आदि योजनाओं से उत्तराखंड वासी लाभान्वित किया।
उन्होंने कहा कि तीन लाख को स्वामित्व योजना का लाभ मिला। 35 लाख लोगों को बैंक खाते खोले गए। छोटे किसानों के खाते में किसान निधि दी। नियत सही होती है तो काम ऐसे ही होते हैं। नियत सही तो नतीजे भी सही।
पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड हर प्रकार की आधुनिक कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है।
पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी है। मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है, लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है। अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है।पीएम ने कहा कि मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है, लोगों की कमाई बढ़ेगी नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी। इसका बड़ा फायदा उत्तराखंड को भी होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने मां भारती के टुकड़े किए। कांग्रेस ने तमिलनाडु के पास समुंद्र में द्वीप भारत का हिस्सा श्रीलंका को दिया। कोई मछुआरे जाता है तो वो वह जेल में है। लोगों से पूछा क्या कांग्रेस भारत की रक्षा कर सकती है, मोदी ने सैनिक परिवारों को वन रैंक वन पेंशन दी। नियत सही तो नतीजे सही।
वहीं उन्होंने सीएए का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि जब भाजपा सरकार आये शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देती है तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग भी जानते हैं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से जो लोग आए हैं उनमें से अधिकतर दलित परिवार है। हमारे सिख भाई बहन है। हमारे बंगाली भाई बहन है।
इस चुनावी जन सभा का संचांचलन कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया।