पूर्णागिरि धाम में दर्शनों के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर खटीमा में धार्मिक स्थल के आगे पत्थरबाजी में महिला श्रद्धालु घायल

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

खटीमा उधम सिंह नगर – शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के पीलीभीत से पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालु मां का डोला लेकर दर्शन के लिए जा रहे थे, इस बीच जैसे ही रात 8:30 बजे श्रद्धालुओं का यह जत्था खटीमा स्थित एक धार्मिक स्थल के आगे पहुंचा तो कुछ अज्ञात लोगो ने श्रद्धालुओं पर पत्थरबाजी कर दी।

उक्त घटनाक्रम में एक महिला श्रद्धालु को पत्थर लगने से वह घायल हो गई। जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया है।


वहीं उक्त घटनाक्रम के बाद श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश पैदा हो गया।

वहीं स्थानीय हिंदू संगठनों को इस बात की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने भी इस प्रकरण पर पुलिस के समक्ष अपना आक्रोश जताया साथ ही पत्थर बाजी करने वालो पर कार्रवाई करने की बात कही।

खटीमा बाजार चौकी पुलिस ने बेहद ही समझदारी से उक्त मामले को शांत करा घायल महिला का इलाज करवाया है।साथ ही नगर स्थित धर्म स्थल के सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस द्वारा चेक किया गया है।

वही सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त पूरे घटनाक्रम को दस से बाहर साल के बच्चो ने अंजाम दिया है।जो की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए है।पुलिस उन्हे चिन्हित करने में फिलहाल लगी है। वहीं पुलिस का साफ कहना है कि खटीमा के माहौल को इस तरह के वाक्यों से हरगिज़ भी खराब नहीं होने दिया जाएगा। फिलहाल विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस पर उक्त मामले में कार्रवाई करने की बात कही है। इस पत्थर बाजी के मामले के बाद खटीमा पुलिस ने श्रद्धालुओं को समझा बुझा कर मां के डोले को टनकपुर को दर्शनों हेतु रवाना कर दिया ।

 

 

Verified by MonsterInsights