विकास नगर के सहसपुर क्षेत्र स्थित मदरसे में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला,महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

सहसपुर देहरादून : देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने मदरसे के दो शिक्षकों और प्रबंधक के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला मदरसे में खाना बनाने का काम करती थी।

महिला द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार विगत जनवरी महीने में मदरसे के दो शिक्षकों और प्रबंधक ने उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और जब महिला होश में आई तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और वह डर के मारे चुप हो गई।

वहीं कुछ महीने बाद जब महिला की तबीयत खराब हुई तो उसे अपने गर्भवती होने का पता चला, उसे रक्तस्राव होने लगा तो वह देहरादून स्थित एक क्लीनिक पहुंची और अपना इलाज करवाया, ईलाज के दौरान महिला का गर्भपात भी हो गया।

वहीं महिला ने संगीन आरोप लगाते हुए मदरसे में लड़कियां बुलाई जाने की भी बात कही है।

इस मामले में सहसपुर थाना प्रभारी के अनुसार महिला ने सामूहिक दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है,जिसकी चांज महिला उपनिरीक्षक को सौप दी गई है एवं आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Verified by MonsterInsights