उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ हुआ

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

चंपावत टनकपुर : मंगलवार को उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि मेला 2024 का शुभारंभ कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एवं जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने पूजा अर्चना के साथ किया। हर वर्ष होली पर्व के अगले दिन मां पूर्णागिरी मेले की शुरुवात होती है।

इस अवसर पर सपत्नीक पहुंचे आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने धर्मपत्नी के साथ मां पूर्णागिरी मंदिर पहुंच दर्शन व पूजा अर्चना करी वहीं कुमाऊं कमिश्नर रावत ने पूर्णागिरी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश व जनपद में सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना के साथ ही मेला क्षेत्र की यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया ।

इससे पूर्व मेला उद्घाटन कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे द्वारा आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत का स्वागत बुके देकर किया गया।पूर्णागिरी मंदिर पुजारी भुवन पांडे व मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने पूजा संपन्न कराई गई।किशन तिवारी द्वारा सभी आगंतुको का स्वागत करते हुए मेले को शांति एवं सफलतापूर्वक सहयोग करते हुए मेले का संचालन कर रहे विभिन्न विभागों, संगठनों, संस्थाओं के सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि देश के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ करना उनका सौभाग्य है। मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से यहां बेहतर सुविधाएं विकसित कराई गई है और आगे भी विकसित कराने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा मां पूर्णागिरि मेला उत्तर भारत का प्रसिद्ध मेला है। जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से हर वर्ष आते हैं। उन्हें प्रत्येक सुविधा मुहैया कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

इसके अतिरिक्त आयुक्त कुमाऊं ने मेला क्षेत्र में पथ प्रकाश, सड़क, बिजली, पानी, शौचालय, पेयजल सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कार्यक्रम का संचालन मंदिर पुजारी भुवन पांडे द्वारा किया गया।

मेला शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी,जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी,सीएमओ चंपावत केके अग्रवाल,गुलजार हुसैन रेंजर बूम,एसडीओ सिंचाई आर के यादव सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Verified by MonsterInsights