कांग्रेस पार्टी ने भाजपा नेताओं पर लोकसभा चुनाव में लगातार आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाया

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून : कांग्रेस पार्टी ने भाजपा नेताओं पर लोकसभा चुनाव 2024 में लगातार आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कार्यक्रमों का लगातार आयोजन कर आदर्श चुनाव आचार संहिता तोड़ी जा रही है। जहां दिनांक 21 मार्च 2024 को केन्द्रीय गढ़वाल महाविद्यालय श्रीनगर में भाजपा सरकार के काबिना मंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से छात्र संघ समारोह में शिरकत कर आदर्श चुनाव आचार सहिता का खुला उलंघन किया वहीं भाजपा के पौडी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी द्वारा कल दिनांक 23 मार्च को पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को पोस्टर-बैनर तथा पम्पलेट छापने तक की अनुमति नहीं दी जा रही है वहीं भाजपा नेताओं द्वारा आदर्श चुनाव आचार सहिता को ताक पर रखकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत की जा रही है।

कांग्रेस पार्टी ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि इस प्रकार के चुनाव आचार सहिता मामलों का स्वतः संज्ञान लेते हुए सम्बन्धितों के खिलाफ कार्रवाई की जाय।

Verified by MonsterInsights