दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून : प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली शराब नीति केस मामले में गुरुवार शाम सात बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर दसवां सर्च वारंट लेकर पहुंची थी और 2 घंटे की पूछताछ के बाद रात 9:00 बजे उन्हें अपने साथ ले गई।
संभावना है आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा हालांकि गुरुवार दोपहर में अरविंद केजरीवाल की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की गई थी जिससे कोर्ट ने इनकार कर दिया था।
इस बीच मंत्री आतिशी ने यह साफ कर दिया कि केजरीवाल जेल से ही सरकार चला चलाएंगे और दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। केजरीवाल देश में पहले स्टिंग मुख्यमंत्री हैं जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने पद में रहते हुए गिरफ्तार किया हो।वहीं इससे पूर्व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था सोरेन ने ईडी की हिरासत में ही राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था।
मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी पर किसने क्या क्या कहा
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा- दो साल से जांच चल रही है। लेकिन एक पैसा भी न सीबीआई को मिला, न ईडी को मिला। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया जाता है। क्योंकि, मोदी जानते हैं कि उन्हें टक्कर देने वाला एक मात्र अरविंद केजरीवाल ही है। दो सीएम अरेस्ट किए गए। एक पार्टी के खाते सीज किए गए। ये भाजपा का डर दिखाती है।
गोपाल राय ने कहा- शुक्रवार सुबह 10 बजे से आम आदमी पार्टी भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी। AAP सांसद संदीप पाठक ने कहा- पूरे देश में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन होंगे।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.”।
अखिलेश यादव ने कहा, “जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद ‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद. भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है. ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी.”।
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “जो भाजपा में नहीं जाएंगे, वो जेल जाएंगे. तानाशाही चरम पर है. सनद रहे, अहंकार ईश्वर का भोजन है. हम सब तानाशाही के विरुद्ध एकजुट हैं.”।