दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस माह के उपलक्ष्य में 22 मार्च को देहरादून में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 31 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाली 31 महिलाओं को मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 22 मार्च को जनरल महादेव सिंह रोड स्थित होटल लिगेसी प्राइम में – चिपको आन्दोलन की प्रणेता श्रीमती गौरा देवी सम्मान समरोह द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।
मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रमनप्रीत कौर ने बताया कि – उनके ट्रस्ट द्वारा देश भर की 31 ऐसे महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है जो चुपचाप – सामाजिक , महिला अधिकार, महिला स्वास्थ्य, पर्यावरण , आजीविका वर्धन , लेखन, पत्रकारिता, खेल कूद और स्वरोजगार के क्षत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं।
सभी सम्मानित होने वाली मात्रशक्ति या महिलाएं वर्तमान तक अपने क्षेत्रों में सजग रूप से कार्य कर रही हैं – इसमे महाराष्ट्र ,उत्तरप्रदेश, आसाम, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली के अलावा – उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों – जैसे अल्मोड़ा, देहरादून, चमोली, पिथोरागढ़ की महिला शक्ति शामिल हैं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य मंत्री विनोद उनियाल, अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डर प्रतिभा थपलियाल , डॉ अलका पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र से मानवाधिकार कार्यकर्त्ता जयश्री ( माई ) सावरडेकर होंगी