दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून :रविवार को बदरीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. राजेंद्र भंडारी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और गढ़वाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली।
वहीं उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन/प्रशासन मथुरा दत्त जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बद्रीनाथ के कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भण्डारी द्वारा दल-बदल कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किये जाने का संज्ञान लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने दल-बदल कानून के अन्तर्गत विधायक राजेन्द्र भण्डारी की विधानसभा सदस्यता रद्द किये जाने हेतु विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।
वहीं इस संबंध में कांग्रेस पार्टी का कहना है की विधायक राजेंद्र भंडारी की पत्नी रजनी भंडारी चमोली से जिला पंचायत अध्यक्ष है और सरकार ने रजनी भंडारी पर अनियमित बरतने के गंभीर आरोप लगाए गए थे. और अध्यक्ष पद से हटा दिया था।हालांकि रजनी भंडारी कोर्ट के आदेश के बाद फिर से अध्यक्ष बनाई गई।
लेकिन जांच की तलवार उन पर लटकती रही,वहीं कांग्रेस पार्टी का कहना है की एक दिन पूर्व तक सार्वजनिक मंचों से कांग्रेस पार्टी की तारीफ कर रहे विधायक राजेंद्र भंडारी पर दल बदलने के कारण दल बदल कानून के तहत कार्यवाही कर उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म होनी चाहिए।