प्रदेश में वर्ष 2006 से नियुक्ति की बाट जोह रहे बीपीएड एमपीएड शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षित बेरोजगारों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर करी यह मांगे

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून : उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह के भीतर एलटी एवं योग प्रशिक्षितों के लिए लगभग 1661 पदों पर शिक्षा विभाग में नियुक्तियां निकली है,वही दूसरी ओर बीपीएड एमपीएड शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षित बेरोजगार वर्ष 2006 से विभाग में नियुक्ति के लिए प्रयासरत है एवं समय समय पर धरना प्रदर्शन और ज्ञापनों के जरिए शिक्षा मंत्री और सचिव से मुलाकात कर नौकरी की गुहार लगा रहे है।

इसी कड़ी में उत्तराखंड प्रदेश के बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शारीरिक शिक्षा विषय व शारीरिक शिक्षक को उत्तराखंड प्रदेश के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय से लेकर प्रत्येक इंटरमीडिएट कॉलेज तक अनिवार्य करने और नियुक्ति प्रदान किए जाने की मांग की है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि बीपीएड एमपीएड शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षित बेरोजगार वर्ष 2006 से उत्तराखंड के सभी विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा विषय व शारीरिक शिक्षा की नियुक्ति के लिए संघर्षरत हैं लेकिन राज्य सरकार के द्वारा इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है उन्होंने पत्र में कहा है कई बार प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात कर इस पर कार्रवाई करने का निवेदन किया गया लेकिन उनके द्वारा भी आजतक केवल कोरे आश्वासन दिए गए।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अध्यक्ष जगदीश जोशी पत्र में लिखते है कि लोकसभा चुनाव बिल्कुल निकट है और इसलिए पत्र लिखा गया है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को आदेशित कर इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाए उन्होंने पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शारीरिक शिक्षा विषय व शारीरिक शिक्षक प्रत्येक विद्यालय में अनिवार्य किया जाए और उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षा शिक्षक की नियुक्ति करने के संबंध में E फाइल संख्या 27162 शासन में गतिमान है इसको कैबिनेट में लाया जाए और व्यायाम का प्रवक्ता पद भी जल्द से जल्द प्रवक्ता पद का सृजन किया जाए ।

इस अवसर पर पांडे ने बताया कि उल्लेखनीय है कि पूर्व में प्रशिक्षित बेरोजगार प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मिलने उनके आवास यमुना कॉलोनी पहुंचे और शिक्षा मंत्री से मिले और शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कैबिनेट की बैठक में प्रशिक्षितों के मामले को रखने का आश्वासन दिया गया ।

शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा बताया गया कि आज इस संबंध में शिक्षा सचिव से वार्ता की जाएगी और कैबिनेट में उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक की भर्ती से संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट में शिक्षा मंत्री के द्वारा लाया जाएगा या आश्वासन दिया गया था जो की कोरा साबित हुआ इसके बाद भी कैबिनेट बैठकर हुई लेकिन व्यायाम शिक्षक भर्ती मामले को दरकिनार कर दिया गया जिसमें उत्तराखंड के बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों में भारी रोष बना हुआ है इस कारण बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपनी समस्या से अवगत कराया।

Verified by MonsterInsights