देहरादून बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद पर राजीव शर्मा उर्फ बंटू भाई को लंबे प्रयासों के बाद मिली कामयाबी

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

आधार वर्मा की रिपोर्ट

देहरादून : देहरादून बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव के कल देर शाम परिणाम घोषित हुए। इस बीच कोर्ट परिसर में काफी गहमा गहमी देखने को मिली और चुनाव परिणामों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।

जारी परिणाम के अनुसार इस बार अध्यक्ष पद पर राजीव शर्मा उर्फ बंटू भाई ने जीत हांसिल की है उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनहोमन कंडवाल को 66 मतों से पराजित किया।

वहीं, सचिव पद पर राजबीर सिंह बिष्ट ने दोबारा जीत हासिल की।उन्हें इस बार 909 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रकाश टी पाल को 715 मत प्राप्त हुए।

इस बार एसोसिएशन के चुनाव में 51 प्रत्याशी मैदान में थे। चुनाव में इस बार 70.11 फीसदी मतदान हुआ था। 3,815 अधिवक्ता मतदाताओं में से 2,675 ने वोट दिया था।

बार एसोसिएशन देहरादून के वार्षिक चुनाव 2024-25 मे विजेताओं की सूची

अध्यक्ष पद पर – राजीव शर्मा(बंटू)

सचिव पद पर – राजबीर सिंह बिष्ट

उपाध्यक्ष पद पर – भानु प्रताप सिसोदिया

सह सचिव पद पर – अनिल बिष्ट

लाइब्रेरियन पद पर – सुभाष परमार

ऑडिटर पद पर – ललित भंडारी

10+ कार्यकारणी सदस्य पद पर – सुयश कुकरेती

7+ कार्यकारणी सदस्य पद पर – दीपक त्यागी

5+ कार्यकारणी सदस्य पद पर – अभिषेक डोबरियाल

3+कार्यकारणी (पुरुष)सदस्य पद हेतु – अजय

3+ कार्यकारणी (महिला)सदस्य पद पर
आरती रावत

Verified by MonsterInsights