और आहिस्ता कीजिये बातें धड़कनें कोई सुन रहा होगा, दुखद खबर रुक गई पंकज उधास की धड़कने

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

और आहिस्ता कीजिये बातें

धड़कनें कोई सुन रहा होगा

लब्ज़ गिरने ना पाये होंठों से

वक़्त के हाथ इनको चुन लेंगे

देहरादून: अपनी रूमानी आवाज से गजल गायकी को नए आयाम देने वाले मशहूर गजल गायक पदमश्री पंकज उधास का आज सुबह 11 बजे निधन हो गया । 72 वर्षीय पंकज उधास लंबे समय से बीमार थे. उनकी बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी
इस दुखद खबर से पंकज उधास के प्रशंसकों में शोक की लहर है और प्रशंसक उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

पंकज उधास के पीआर ने बताया कि सिंगर का निधन 26 फरवरी की सुबह करीबन 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. लंबे समय से वो बीमार थे. बीते कई दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. सिंगर के निधन की सूचना के बाद म्यूजिक जगत में मातम पसरा हुआ है. पंकज जैसे गजल गायक का यूं दुनिया छोड़ जाना फैंस को गमगीन कर गया है. हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है।

Verified by MonsterInsights