हल्द्वानी के बनभूलपूरा में हुई घटना की मजिस्ट्रियल जांच कुमाऊं आयुक्त करेंगे

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून : बीते आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपूरा में हुई घटना की जांच के आदेश जारी हो गए है,आदेश के अनुसार इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच कुमाऊं आयुक्त करेंगे।

यहां गौरतलब है कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीती आठ फरवरी को अवैध मस्जिद और मदरसा गिराए जाने के बाद शहर में बवाल हो गया था।

स्थानीय लोगो ने पुलिसकर्मियों पर जमकर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था .वहीं इस उपद्रव में कवरेज करने गए कई पत्रकार भी घायल हो गए थे और छह लोगो की मौत हो गई थी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध निर्माण को हटाये जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले तथा क्षेत्र में अशान्ति फैलाने की घटना को गम्भीरता से लिया और सभी संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के सख्त निर्देश भी दिये।

घटना की गंभीरता को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था वहीं पुलिस ने पांच हजार लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है और चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

Verified by MonsterInsights