दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
हल्द्वानी :हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कल दंगाइयों द्वारा उपद्रव के बाद कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए गए थे।
मलिक के बगीचे में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ने के बाद पुलिस प्रशासन और स्थानीय निवासियों के बीच हुए विरोध प्रदर्शन के बाद हिंसा भड़क गई उपद्रवियों ने इस बीच जमकर पत्थर बाजी की और कई गाड़ियों को फूंक डाला वहीं बनभूलपूरा थाने को भी आग के हवाले कर दिया। उपद्रव में पुलिस कर्मी निगम कर्मी और मीडिया कर्मी सहित 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया
उपद्रव को काबू करने को डीएम द्वारा गोली चलाने के आदेश दिए गए थे।
वही इस घटना में तीन से चार लोगों के मौत की खबर है।लेकिन प्रशासन ने अभी मौत की पुष्टि नहीं की है।
फिलहाल बनभूलपुरा इलाके के साथ हल्द्वानी में कर्फ्यू जारी है शांति व्यवस्था कायम करने की प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है।
फिलहाल हिंसा बढ़ने के बाद हल्द्वानी की बाजारों को बंद कर दिया गया है शहर और आसपास के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के विद्यालय बंद किए गए हैं इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल देर शाम हाई लेवल मीटिंग बुलाकर हालात की समीक्षा की और दंगाइयों से हर हालत में निपटने के प्रशासन को आदेश जारी किए थे।