आरती धरियाल ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

अल्मोड़ा : सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की बॉक्सर आरती धरियाल ने एलपीयू जालंधर में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया है ।

इससे पूर्व नॉर्थ ईस्ट जोन प्रतियोगिता में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने शानदार प्रदर्शन कर 6 महिला बॉक्सरों ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था।

आरती धरियाल ने प्रथम मैच में केवीपीयूएम की सरबनी को, दूसरे मैच में सीडीएल विश्वविद्यालय की प्रतिभा को तथा यूओकेके विश्वविद्यालय की निशा को परिचय पराजित किया।
आरती धारीवाल की इस उपलब्धि के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट, कुल सचिव भास्कर चौधरी, वित्त अधिकारी एक के त्रिपाठी,, परीक्षा नियंत्रक, देवेंद्र पोखरिया आनंद सिंह, डॉ ललित जोशी, प्रेम लटवाल, पंकज कुमार ने बधाई प्रेषित की हैं

Verified by MonsterInsights