जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं परिवहन विभाग देहरादून ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवम यातायात संबंधी जानकारी दी

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून ने परिवहन विभाग देहरादून के सहयोग से आर०टी०ओ० परिसर, में एक विधिक जागरूकता एवम साक्षरता शिविर का आयोजन किया। शिविर में हर्ष यादव सचिव/ वरिष्ठ सिविल जज ने जनपद देहरादून में नशे की समस्या, नशे के विभिन्न प्रकार एवं नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध, यातायात संबंधी अपराध के प्रभाव आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन शैलेश तिवारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेंद्र विराटिया द्वारा सड़क सुरक्षा एवम यातायात संबंधी प्रावधान, यातायात संकेत आदि के संबंध में जानकारी दी गई ।

शिविर में उपस्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड की प्रतिभागी छात्राओं की सड़क सुरक्षा, यातायात नियम विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एवं विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया, उपस्थित प्रतिभागियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के कार्यों, नालसा पोर्टल, नालसा स्कीम्, नालसा हेल्पलाईन नम्बर 15100, प्रतिकर योजनाओं आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई और कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा के संबंध में छात्राओं को शपथ दिलाई गई।

Verified by MonsterInsights