दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून : आज सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई जिसमे कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी।
शिक्षा विभाग – महाविधालय में रिक्त 25 पदों को आउट सोर्स से भरा जाएगा
आवास विभाग – नजूल नीति में हुआ संशोधन, भारत सरकार को नई नीति भेजी गई मंजूरी के लिए
फ्री होल्ड जमीन पर 5 प्रतिशत होगी दर
यूपीसीएल – 3 साल की वार्षिक रिपोर्ट को मिली कैबिनेट की मंजूरी
आवास विभाग – गोला पार हल्द्वानी में शिफ्ट होगी हाईकोर्ट, इस क्षेत्र में वेलसेट टाउनशिप बनेगी, मास्टर प्लान बनेगा, फिर नक्शे बनेंगे
पर्यटन विभाग – केदारनाथ में लगे ॐ चिन्ह को लेकर हुआ निर्णय, विशेषज्ञ समिति लगाएंगी इस ॐ के चिन्ह को
पर्यटन विभाग – सेवा नियमावली को मिली मंजूरी
विद्युत विभाग – वन टाइम सेटलमेंट स्कीम की बढ़ी अवधि
विधान सभा सत्र आहूत को लेकर कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को किया अधिकृत
सत्र आहूत को लेकर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री का होगा
खटीमा में बार एसोसिएशन के चेम्बर की लीज बढ़ाई गई
गन्ना विकास विभाग में 400 करोड़ से अधिक लोन लेने को मंजूरी
संस्कृति और धर्म संस्कृति विभाग के तहत बीकेटीसी नई भर्ती नियमावली को मंजूरी
शहरी विकास विकास विभाग के तहत कैंट बोर्ड के एरिया को निकायों में शामिल करने को मंजूरी,भारत सरकार से की जाएगी मांग
हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी मिली थी,जिससे uiadb कार्य करेगी