रुड़की में दीवार गिरने से पांच मजदूरों की मौत कई अन्य घायल

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

हरिद्वार :हरिद्वार ज़िले के रुड़की में आज सुबह सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया और पांच मजदूरों की जान चली गई।मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में यह हादसा तब हुआ जब सुबह के समय सवानी ईंट भट्ठे में कच्ची ईंटों को पकाने के लिए उनकी दीवार बना रहे पांच मजदूरों की दीवार के गिरने से मौत हो गई, जबकि आठ मजदूर घायल हो गए। दुर्घटना होते ही मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूर भागते हुए दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में लग गए। जानकारी के मुताबिक इस समय ईट भट्ठे पर करीब सौ से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। और भट्टे पर कच्ची ईंटों की भराई का काम चल रहा है।

वही दुर्घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही एसपी देहात समेत बड़े अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।

इन मजदूरों की मौके पर हुई मौत

मुकुल निवासी उदलहेड़ी थाना मंगलौर,

साबिर निवासी मिमनाला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश,

अंकित निवासी उदलहेड़ी,

बाबूराम निवासी लहबोली थाना मंगलौर

जग्गी निवासी ग्राम पिनना जिला मुजफ्फरनगर

Verified by MonsterInsights