डिजिटल क्षेत्र में छिपी रोजगार की अपार संभावनाएं : सीईओ राज भट्ट

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

लोहाघाट(चंपावत)- राजकीय पीजी कॉलेज में लोहाघाट में आयोजित एक दिवसीय कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला में उपस्थित छात्र छात्राओं को आज के समय में डिजिटल क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में इंग्लैंड की प्रमुख ईलारा कंपनी के सीईओ राज भट्ट ने युवाओं का आवाहन किया कि वे अपना कीमती समय बर्बाद ना कर जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करें।

उन्होंने कहा आज डिजिटल की दुनिया में पूरा संसार सिमट कर मुट्ठी में आ गया है। उन्होंने डिजिटल क्षेत्र में छिपी रोजगार की अपार संभावनाएं का उल्लेख करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल, इंटेलिजेंस, कोडिंग, साइबर सिक्योरिटी, प्रोग्रामिंग, सी प्लसप्लस आदि पर चर्चा की कहा आज के युवाओं के लिए यह सब उनके जीवन की अनिवार्य आवश्यकता बन गया है।

उन्होंने कहा आज प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल इंडिया की परिकल्पना कर रहे हैं। इसके लिए यह आवश्यक है कि देश के प्रत्येक युवा को डिजिटल क्षेत्र में छुपी रचनात्मक गतिविधियों से अपने को जोड़कर रोजगार के अवसर तलाश कर स्वाभिमान से जीने का लक्ष्य बनाया जाना चाहिए।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज देश में दिनों दिन रोजगार की समस्याएं पैदा होती जा रही हैं। इसके लिए यह आवश्यक है कि महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र अपनी प्रतिभा का ऐसा विकास करें कि जिससे उन्हें आसानी से रोजगार मिल सके। उन्होंने मुख्य अतिथि राज भट्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे हमारे ही बीच के व्यक्ति ने संघर्षों के बल पर विदेश में जाकर ऐसा मुकाम बनाया है जो हम सबको सदा प्रेरणा देता रहेगा।

इससे पूर्व प्राचार्य ने मुख्य अतिथि का भावपूर्ण स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से महाविद्यालय के बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए जो अपना अमूल्य समय दिया है उसके लिए महाविद्यालय परिवार उनका आभार प्रकट करता है। तथा नई शिक्षा नीति के तहत पुस्तकों को क्रय करने हेतु तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता महाविद्यालय को देने का भी अनुरोध किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रकाश लखेड़ा ने किया उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की कार्यशाला की संयोजक डॉ अर्चना त्रिपाठी, डॉ मीना जोशी ने भी अपने विचार रखें। उनका कहना था कि महाविद्यालय में समय-समय पर कैरियर काउंसलिंग के जरिए छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार की संभावनाओं को लगातार तलाशा जा रहा है। उन्होंने यहां संचालित व्यवसायिक कोर्सों की भी जानकारी दी।

इस अवसर प्रमोद महाराज, राकेश जोशी, विनोद बगौली, हार्दिक तिवारी, सुनील चौबे, महेश बोहरा, डॉ. नीरज कांडपाल, डॉ. भूप सिंह धामी, हीरा अधिकारी, नेहा, कविता, हिमांशु, रोज़ी, मांन्शी, वंदना, कोमल, अंकिता, अंशु, प्रियंका, दिया, मुकेश, राहुल, राधा जोशी, सोनू, संजना ओली, पवन शर्मा, विपिन जोशी, जिया, कलाम शर्मा, पूनम आदि उपस्थित रहे।

Verified by MonsterInsights