चलती स्कूटी में आग लगने से जिंदा जली युवती,मौके पर ही हो गई मौत

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

उत्तरकाशी : सुवाखोली-भवान नगुण मोटर मार्ग पर भवान के निकट चलती स्कूटी में आग लगने से इसमें सवार चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की युवती की जलकर मौत हो गई युवती देहरादून में रहकर फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी।

पुलिस के मुताबिक सोमवार चिन्यालीसौड़ी उत्तरकाशी निवासी 25 वर्षीय रंजना देहरादून से अपनी स्कूटी संख्या यूके 07 डीबी- 8771 में सवार होकर घर जा रही थी। सुवाखोली-भवान नगुण मोटर मार्ग पर भवान के निकट उसकी स्कूटी में अचानक आग लग गई।

इस घटना के बाद आसपास इकट्ठा हुए लोगो ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.वहीं अगर प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग में युवती इतनी बुरी तरह झुलस गई थी कि उसको पहचान पाना भी मुश्किल हो गया था. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही थाना थत्यूड़ से पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी ।

थत्यूड़ के थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि युवती ने स्कूटी में हल्की आग लगने पर इसे सड़क किनारे खड़ा कर देखने लगी तो अचानक टंकी फट गई और युवती बुरी तरह से झुलस गई। इस पर स्थानीय निवासियों ने 108 वाहन की मदद से बुरी तरह से जली हालत में युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घो​षित कर दिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। युवती देहरादून में फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी और सोमवार को अपनी घर जा रही थी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि हाईवे पर सीसीटीवी लगे हैं। इसमें दिख रहा है कि युवती ने हल्की आग लगने पर स्कूटी खुद ही सड़क किनारे खड़ी की और भागने से पहले ही वह खुद भी आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह से जल गई। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Verified by MonsterInsights