दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
अल्मोड़ा:सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश सामंत ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति के निदेशानुसार 20 नवंबर,2023 से शुरू होने वाली परीक्षा अब दिनांक 28 नवंबर से आरंभ होंगी।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षा 20 नवंबर के स्थान पर दिनांक 28 नवंबर से आयोजित होंगी। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।
यहां गौरतलब है कि 16 नवंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बागेश्वर और कुछ छात्र संघों ने भी परीक्षा तिथि विस्तार के संबंध में कुलपति को पत्र लिखा था उनका कहना था कि अभी हाल ही में छात्र संघ चुनाव हुए जिस कारण कुछ विद्यार्थी अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए और प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा को लेकर अभी तैयारी भी पूरी नहीं है इस वजह से परीक्षा तिथि बढ़ाए जाने का अनुरोध किया गया था।
विश्वविद्यालय ने परीक्षार्थियों के लिए 19 नवंबर तक परीक्षा आवेदन भरने और फीस जमा करने की तिथि का विस्तार किया था वही आज जारी आदेश के अनुसार 20 नवंबर से होने वाली परीक्षाओं को अब विश्वविद्यालय 28 नवंबर से आयोजित करवायेगा।