ब्रेकिंग न्यूज़ ..देहरादून में रिलायंस ज्वैलर्स में बड़ी लूट,आज सुबह करोड़ो की ज्वेलरी के साथ लुटेरे फरार

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जहां राजधानी देहरादून में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है और उत्तराखंड पुलिस पूरी मुस्तेदी के साथ वीवीआईपी ड्यूटी में मौजूद है।

वहीं इस बात का फायदा उठाकर धनतेरस से ठीक पहले लुटेरों ने राजपुर रोड जैसे व्यस्ततम क्षेत्र में रिलायंस ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया है जबकि यह रिलायंस स्टोर सचिवालय और धारा चौकी के निकट स्थित हैऔर सबसे सुरक्षित क्षेत्र में माना जाता है।

जानकारी के मुताबिक लूट की यह घटना सुबह 10 से 10:30 बजे के बीच में हुई जब रिलायंस ज्वैलर्स में कर्मचारी ज्वेलरी और सामान लगा रहे थे धनतेरस के त्योहार को लेकर ज्वेलरी स्टोर में करोड़ों की ज्वेलरी बिक्री के लिए तैयार थी.
ठीक उसी समय कुछ लोग ग्राहक बनकर रिलायंस ज्वैलर्स पहुंचे और कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया वहीं जब इस लूट की वारदात की खबर स्थानीय पुलिस थाने को लगी तो आनन फानन में दलबल के साथ पुलिस कर्मचारी और अधिकारी रिलायंस ज्वैलर्स पहुंचे।

बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में कुछ लुटेरों की फुटेज पाई गई वहीं लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। पुलिस की नाक के नीचे घटी वारदात को लेकर देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि इस घटना को दून पुलिस ने चैलेंज के रूप में स्वीकार किया है. जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने तत्काल स्पेशल टीम का गठन करते हुए घटना के खुलासे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Verified by MonsterInsights