दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून–सनी देओल की फिल्म गदर ने 2 बॉक्स ऑफिस पर पिछले 10 दिनो के अंदर गदर मचा दी है वहीं फ़िल्म की इस सफ़लता के बीच रविवार को सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी की खबर आई थी. इसे लेकर अब नया अपडेट सामने आया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने ई-ऑक्शन का नोटिस वापस ले लिया है। इसकी वजह टेक्निकल बताई गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने ई-ऑक्शन का नोटिस वापस ले लिया है. रविवार को खबर आई थी कि एक्टर ने बैंक से बड़ा अमाउंट लोन लिया था. उन्होंने 56 करोड़ का भुगतान नहीं किया था।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के विला की नीलामी को लेकर विज्ञापन निकाला था. जिसके मुताबिक, सनी ने बैंक से एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था. इस लोन के लिए उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित ‘सनी विला’ को मॉर्गेज पर दिया था. इसके बदले उन्हें बैंक को करीबन 56 करोड़ रुपये चुकाने थे. ये लोन और इसपर लगा ब्याज वसूलने के लिए बैंक ने एक्टर की प्रॉपर्टी को नीलाम करने का फैसला किया था. विज्ञापन के मुताबिक, सनी विला की नीलामी 25 सितंबर को होनी थी.ऑक्शन के लिए बैंक की तरफ से प्रॉपर्टी की कीमत 51.43 करोड़ रखी गई थी।
हम आपको बता दे कि सनी देओल का ये ऑफिस 80 के दशक में तैयार हुआ था। जिला मजिस्ट्रेट की परमिशन के बाद ही सनी देओल की प्रॉपर्टी की वर्चुअल बोली लगने वाली थी। हालांकि खबर सामने आने के एक दिन बाद ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने बोली लगाने का फैसला रद्द कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल ने अपना ये स्टूडियो अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू ‘घायल वंस अगेन’ के लिए 2016 में गिरवी रखा था।
नोटिस में साफ-साफ लिखा था कि अजय सिंह देओल ऊर्फ सनी देओल ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 55,99,80,766.33 रुपए का लोन लिया था। इस लोन की गारंटी उन्होंने खुद ही दी थी। लोन ना चुका पाने की वजह से बैंक ने ऐलान किया कि इस प्रॉपर्टी की ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी ताकि 55.99 करोड़ रुपए वसूले जा सकें। सनी देओल का ये बंगला उनका ऑफिस है। इस बंगले में Sunny Super Sound, प्रीव्यू थिएटर और दो पोस्ट पोडक्शन सुइट्स हैं।
वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के अचानक लिए गए यू-टर्न पर कांग्रेस हमलावर हो गई है.कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा, ‘कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू में स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है, क्योंकि उन्होंने बैंक का 56 करोड़ रुपये नहीं चुकाया है. आज सुबह 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तकनीकी कारणों’ से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है. आश्चर्य है कि ऐसे कौन से ‘तकनीकी कारण’ हैं, जिसके कारण यह फैसला बदला गया यहां गौरतलब है कि सनी देओल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ को हराया था। जाखड़ अब बीजेपी पंजाब के अध्यक्ष हैं। सनी देओल को बीजेपी ने गुरदासपुर सीट से विनोद खन्ना के निधन के बाद टिकट दिया था।