दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
खटीमा-योग विज्ञान विभाग ,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के तत्ववधान में खटीमा में योग शिविरों का उद्घाटन प्रारम्भ हो गया है आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत खटीमा क्षेत्र में अनेकों स्थानों पर योग शिविरों का आगाज हुआ।अमाउँ,ग्रीन पार्क,लोहियाहेड रोड़, भुड़महोलिया, चन्देली,खेलड़िया ,कुटरा ,श्रीपुर बिचवा ,आलावृद्धि सहित अनेकों शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों योग शिविर प्रारम्भ हो गए है।जो 21 मई से 21 जून तक निरन्तर चलेंगे।21 जून को सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम संचालित होगा।
आओ हम सब योग करें अभियान अमाउँ के अलक्ष्या ग्राउंड में आओ हम सब योग करें अभियान के संयोजक डॉ नवीन भट्ट,भाजपा नेत्री धाना भंडारी,नीतू खोलिया,गीता खड़ायत,कमान सामन्त ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर संयोजक डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि योग विज्ञान विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से यह अभियान संचालित किया जा रहा है।जन-जन को योग से जोड़ने ,उन्हें स्वस्थ करने ,प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक,मानसिक व आध्यत्मिक रूप से स्वस्थ्य रखने स्वस्थ्य भारत-समृद्ध भारत-सशक्त भारत के निर्माण की दृष्टि से यह अभियान संचालित हो रहा है।
भाजपा नेत्री धाना भंडारी ने कहा कि योग विज्ञान विभाग द्वारा आओ हम सब योग करें अभियान समाज हित व राष्ट्र हित मे संचालित किया जा रहा है।इस अभियान से जुड़कर इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।उन्होंने इस अभियान की प्रसंशा करते हुये कहा कि यह अभियान आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।
तत्पश्चात योग प्रशिक्षिका सरोज बसेड़ा व इंदु पुनेठा द्वारा ताड़ासन ,वृक्षासन,कोणासन,पद्मासन ,बज्रासन ,प्राणायाम ,मुद्रा ,बंध व ध्यान का अभ्यास कराया ।इस अवसर पर सरोज बसेड़ा,इंदु पांडेय,धाना भंडारी,नीतू खोलिया, गीता खड़ायत, नीतू अन्ना, रुक्मणि देवी,धाना भंडारी,विमला चंद ,आशा देवी,हंसी देवी,गंगा देवी,तुलसी ,गीता,पुष्पा,इंदिरा देवी ,कमान सिंह सामन्त ,मीना देवी,उमेश जोशी,मदन चड्डा ,धीरज बिनवाल आदि उपस्थित रहे।वही ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीन पार्क में शालू जोशी,ऋतु पुनेठा,श्रीपुर बिचवा में हेमन्त खनका,ज्योति भंडारी,बिरिया में लक्ष्मण खोलिया,चन्देली में मनप्रीत राना, खेलड़िया में चन्दप्रकाश मिश्रा व लोहियाहेड रोड़ में ललिता,आलावृद्धि में रानी उपाध्याय ,कुटरा में दीपा मेहरा,भूड़ में प्रियंका राना द्वारा योग शिविर संचालित किया गया