दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
बनबसा(उत्तराखंड)- चंपावत विधानसभा में 31 मई को होने वाले उपचुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है और विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रो में पार्टी के स्टार प्रचारक जनता से मुख्यमंत्री धामी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है ।
बीते रोज केबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने मंडल बनबसा के शक्तिकेन्द्र फागपुर के बूथ संख्या 150 एवं 111 में चौपाल लगाकर जनता को संबोधित किया गया। । साथ ही उन्होंने डोर टू डोर चुनाव प्रचार भी किया और लोगो को भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की।
मंत्री लगातार बनबसा में प्रवास के दौरान अपने चुनावी दौरों के बीच बूथों को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न बूथों में जाकर चौपाल लगाकर वोटर्स से मुख्यमंत्री धामी के लिए वोट करने की अपील कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बूथ 150 और 111 में जाकर चौपाल लगाई । इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी कई समस्याओं को मंत्री आर्य के सामने रखा। जिसमें से सड़क , पानी राशनकार्ड , पेंशन सहित वन भूमि के मामले रहे। मंत्री आर्य ने मौके से ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर जल्द निस्तारण के निर्देश भी दिए। बावजूद इसके ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या से कहा कि आप निश्चिन्त हो जाइए इन बूथों से शतप्रतिशत वोट मुख्यमंत्री धामी को ही पड़ेगा।कैबिनेट मंत्री ने कहा की सीएम पुष्कर धामी चम्पावत विधानसभा में विकास के नए आयामों को स्थापित करेंगे। और निश्चित ही सूबे के लोकप्रिय मुख्यमंत्री रिकॉर्ड मतों से जीतने जा रहे हैं।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार, अमित चौहान जिलाउपाध्यक्ष उधमसिंह नगर युवा मोर्चा, संजय जोशी पूर्व मंडल अध्यक्ष बनबसा, ललिता देवी बीडीसी मेम्बर फागपुर , बूथ अध्यक्ष भुवन लाल , कैप्टन जगदीश जी , बूथ अध्यक्ष 111 राजेंद्र प्रसाद जी, पूर्व प्रधान गीता देवी , रिटायर्ड आरनेरी कैप्टन जगदीश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।