प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस हुए 49000

प्रदेश में आज कोरोना के 1005 नये मामले

प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण से 20 लोगों की मौत

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के लिहाज से पिछले दो दिनों की राहत के बाद आज फिर प्रदेश में 1005 कोरोना केस आने से अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 9111 हो गईं है वही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 49000 पर पहुच गया है।

आज 8811सैम्पल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है वही अभी 12858 सैम्पल्स की जांच अभी प्रतीक्षारत है और आज 9985 सैम्पल्स जांच को भेजे गए है वर्तमान के कोरोना की डबलिंग रेट 42.23और रिकवरी रेट 76 प्रतिशत है और अभी तक इस महामारी से 611 मरीजो की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज
आज अल्मोड़ा जिले में 20 कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है।वही बागेश्वर जिले में 26 कोरोना संक्रमण केस सामने आये है वही चमोली जिले में 61 चम्पावत जिले में 54 वही देहरादून जिले में सर्वाधिक 336वही हरिद्वार में 133 नैनीताल जिले में 112 और पौड़ी जिले में 65 पिथौरागढ़ जिले में 24 रुद्रप्रयाग जिले में 16 टिहरी जिले में 59 वही उधम सिंह नगर में 58 और उत्तरकाशी जिले में 41 मरीजो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है आज 20 मरीजो की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।

Verified by MonsterInsights