प्रदेश भर के बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों का नियुक्ति की मांगों को लेकर सचिवालय कूच

[smartslider3 slider=”20″]

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

नीता कांडपाल

बुधवार को राजधानी देहरादून में प्रदेश भर के प्रशिक्षित बेरोजगार बीपीएड एमपीएड ने नियुक्तियों की मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया हालांकि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस बल वहाँ पहले से ही मौजूद था इसलिए बैरिकेडिंग लगाकर सचिवालय से पहले ही इन्हें रोक दिया गया इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की।
प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडे ने कहा कि विगत 2011 से लगातार अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचा रहे हैं लेकिन सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही इसी वजह से आज प्रदेश भर के प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सचिवालय कूच करने का निर्णय लिया उनकी मांग है कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक अध्यापको की नियुक्ति वर्षवार वरिष्ठता के आधार पर की जाए इसके साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालयो में भी शारीरिक अध्यापको की नियुक्ति की जाए और इंटर कॉलेजों में व्यायाम प्रवक्ता के पद सृजित कर इन्हें नियुक्ति दी जाए और आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाए। अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांड़े ने कहा की यदि आज प्रशिक्षित बेरोजगारो के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात सचिव से नही हो पाती है तो वह आज से ही शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठ जाएंगे।फिर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सचिव से मुलाकात कर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा।

वही सचिव से मुलाकात कर अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडे ने बताया कि शासन से आज उन्हें जानकारी प्राप्त हुई की बेरोजगारों की मांगों की फाइल को अनुभाग में भेज दिया गया है वही उनका कहना है कि वह अपनी मांगों को शीघ्रता से पूरा कराने के लिए कल से शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठ रहे हैं।

Verified by MonsterInsights