दुखद :अरुण जेटली का आज दोपहर 12:07 मिनट में निधन

लंबे समय से  एम्स दिल्ली में उपचाराधीन थे जेटली

देहरादून- आज दोपहर दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन हो गया है। बाजपेई और मोदी कार्यकाल में विभिन्न मंत्रालय को संभालने वाले जेटली  67 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए।
कल निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। सन 1974 में दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे जेटली नेदिल्ली विश्वविद्यालय से कानूनी डिग्री प्राप्त की।
देश में इमरजेंसी के वक्त जेटली 19 महीने जेल में भी रहे थे। मुखर व्यक्तित्व के जेटली एक कुशल वक्ता होने के साथ-साथ पत्रकारों के बीच में भी काफी लोकप्रिय थे इस वजह से पत्रकार उन्हेंब्यूरो चीफ कहकर भी बुलाया करते थे ।
  जेटली के निधन से राजनीतिक गलियारे के साथ-साथ बीजेपी में भी शोक की लहर चल पड़ी है । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित अमित शाह और अधिकांश वरिष्ठ नेताओं ने  जेटली को  श्रद्धांजलि  अर्पित की।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी अरुण जेटली के निधन पर विदेश से फोन कर जेटली की पत्नी और पुत्र को ढांढस बंधाया और शोक व्यक्त किया है।

Verified by MonsterInsights