जानिए वह कौन सा विधायक है जो अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ व्यापारियों संग धरने में बैठने को है तैयार

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के कामों में हो रही देरी से जहां अक्सर जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है वहीं विरोध के स्वर भी सुनाई पड़ते है।
पूरी बरसात भर देहरादून की टूटी फूटी सड़को पर दून वासियों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

आज देहरादून की एमडीडीए कार्यालय में स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान राजपुर विधायक और भाजपा नेता खजान दास ने नाराजगी व्यक्त की और उन्होंने कहा कि देहरादून की सड़कों को अगर 25 सितंबर तक गड्ढा मुक्त नहीं किया गया तो वह व्यापारियों को साथ लेकर घंटाघर पर धरना देंगे।
इस बारे में विधायक खजाना दास का कहना है की उन्होंने देहरादून में स्मार्ट सिटी के कामो में देरी को लेकर अधिकारियों के साथ साथ सरकार से भी बात की है लेकिन कोई हल नही मिला।
देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी स्मार्ट सिटी के कामों में देरी को लेकर नाराजगी व्यक्त की है।

इस संबंध में स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका का कहना है कि उन्होंने सरकार से स्मार्ट सिटी के कामों को पूरा करने के लिए कुछ और वक्त मांगा है अभी बरसात की वजह से सड़कों पर पैच वर्क का काम अधूरा रह गया है जिसे बरसात के बाद पूरा कर लिया जाएगा।

Verified by MonsterInsights