गुजरात से स्पेशल ट्रेन से लाए जाएंगे प्रवासी उत्तराखंडी

कल सुबह सूरत से 4:00 बजे चलेगी यह ट्रेन

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार गुजरात के सूरत शहर से कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल के प्रवासी उत्तराखंडी यात्रियों को ट्रेन के जरिए प्रदेश में वापस लेकर आएगी। इसके लिए कल यानी 11 मई को एक स्पेशल ट्रेन गुजरात के सूरत शहर से चलाई जा रही हैं यह ट्रेन गुजरात के सूरत शहर से कल सुबह 4:00 बजे चलेगी जो कि प्रवासी उत्तराखण्डियों को लेकर कुमाऊं मंडल के काठगोदाम में पहुंचेगी इसी तरह एक ट्रेन 12 मई को गुजरात के सूरत शहर से चलेगी जोकि प्रवासियों को लेकर हरिद्वार स्टेशन पर पहुंचेगी इस ट्रेन का टाइम अभी निर्धारित नहीं किया गया है। इस स्पेशल ट्रेन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गुजरात राज्य के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश भाई पटेल ,गोपाल गोस्वामी और राहुल शर्मा का भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस कठिन समय में उत्तराखंड वासियों का उचित मार्गदर्शन किया और उनके भोजन इत्यादि की व्यवस्था की।

मुख्यमंत्री ने राज्य पहुंचने वाले प्रवासियों को शुभकामनाएं दी है कि वह स्वस्थ रहें और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें अपने गांव में पहुंचने पर भी यह लोग क्वॉरेंटाइन रहे और ग्राम प्रधानों द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करें।

Verified by MonsterInsights