उत्तराखंड में आज 512 मरीजो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78509 हुई

पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 10 लोगों की मौत,प्रदेश में अभी 5234 एक्टिव केस

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट आज 91.57% प्रतिशत हो गया है कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले घट बढ़ रहे है आज कोरोना संक्रमण के 512 मामले आये है, और इस महामारी से आज 10 लोगों की मौत हुई है।

सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 512 केस सामने आने से अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 78509 हो गयी है।

और 512 नए केस आने से अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 5234 हो गईं है । और आज अलग अलग अस्पतालों से 471 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए है।
आज 12637 सैम्पल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है वही अभी 16931 सैम्पल्स की जांच अभी प्रतीक्षारत है और आज 13660 सैम्पल्स जांच को भेजे गए है वर्तमान के कोरोना की रिकवरी रेट 91 प्रतिशत है और अभी तक इस महामारी से 1295 मरीजो की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा जिले में आज कोरोना संक्रमण के 18 मामले सामने आए है।वही बागेश्वर जिले में 1 कोरोना संक्रमण केस सामने आये है, चमोली जिले में आज 37 कोरोना केस आये और चम्पावत जिले 12 वही देहरादून जिले में सर्वाधिक 229 और हरिद्वार जिले में 60 नैनीताल जिले में 53 वही पौड़ी जिले में 25 और पिथौरागढ़ जिले में 15 रुद्रप्रयाग जिले में 4 और टिहरी जिले में 20 और उधम सिंह नगर में 19 उत्तरकाशी जिले में 19 मरीजो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है और अभी तक 875 मरीज इस संक्रमण से ठीक होकर अन्य प्रदेशों में चले गए है।

राजधानी देहरादून आज कोरोना संक्रमितों का दोहरा शतक, सर्वाधिक 229आये कोरोना की चपेट में

राजधानी देहरादून में हर दिन सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों लोग मिल रहे है पिछले कुछ दिनों से जनपद में सैकड़ों के संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं आज फिर 229 कोरोना संक्रमण के मामले देहरादून में आये है।
राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को रोकना शासन प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है और बार-बार जनता से अपील की जा रही हैं की सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक करें।
राजधानी में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 229 नए मामले सामने आए हैं और अब संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 22856 हो गई है जिसमे 1738 मरीजो का अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 721 लोगों की कोरोना से राजधानी में मौत हो गई है पिछले 24 घंटो में देहरादून जिले के अस्पतालों में कोरोना संक्रमण की वजह से 9 लोगो की मौत हो गई जिनमे से 1 मौत एम्स ऋषिकेश,2 मौत दून मेडिकल और 6 मौते महंत इंद्रेश अस्पताल में हुई है और अभी तक जिले से 315
लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अन्य जगहों पर चले गए है।

Verified by MonsterInsights