उत्तराखंड का एक भी जिला अब रेड ज़ोन में नहीं

लॉक डाउन पार्ट4 के दिशा निर्देश जारी

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

केंद्र सरकार द्वारा लॉक डॉन पार्ट -4 को 31 मई तक लागू कर दिया गया है इस बारे में केंद्र ने राज्य सरकारों को जिम्मेदारी दी की राज्य स्वयं अपने जिलों को कोरोनावायरस संक्रमण केस एक्टिव केस क्षेत्र जनसंख्या के साथ डबलिंग रेट और कोविड-19 केस के आधार पर जिलों को किस ज़ोन में रखा जाए यह राज्य सरकार का निर्णय होगा ।
लॉक डाउन पार्ट 4 के दिशा निर्देश जारी करने के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक की गई

उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने  जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने लॉक डाउन 4 के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
प्रदेश में अब एक भी जिला रेड जोन में नहीं है ग्रीन और ऑरेंज जोन में आने वाले जिले इस प्रकार हैं।

ग्रीन जोन -प्रदेश में बागेश्वर जिला चमोली जिला हरिद्वार जिला चंपावत जिला टिहरी जिला पिथौरागढ़ जिला रुद्रप्रयाग जिला ग्रीन जोन में है वही ऑरेंज जोन में प्रदेश में अल्मोड़ा जिला देहरादून जिला नैनीताल पौड़ी उधम सिंह नगर उत्तरकाशी हैं
उत्तराखंड में ज़िलेवार मरीजों का आंकड़ा इस प्रकार है ।

देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या 46

नैनीताल में कोरोना मरीजों की संख्या 15

उधमसिंहनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 20

हरिद्वार में कोरोना मरीजों की संख्या 7

अल्मोड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या 2

पौड़ी में कोरोना मरीजों की संख्या 2

उत्तरकाशी में कोरोना मरीजों की संख्या 1

प्रदेश में कुल संख्या 93

52 कोरोना मरीज हो चुके हैं स्वस्थ्य,  40 मरीज एक्टिव हैं।

डबलिंग रेट-15.5दिन

रिकवरी परसैन्ट-56%

प्रदेश में काँटेन्मेंट जोन की संख्या -7

Verified by MonsterInsights