आज कोरोना संक्रमण के 388 नये मामले और 15 मरीजो की मौत,प्रदेश में कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग रेट कम

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 388 नये मामले आने से अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 335866 हो गयी है प्रदेश में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे है इसका एक कारण कोरोना संक्रमण का टेस्टिंग रेट कम होना भी हो सकता है।
आज 467 सत्रों में 48290 लोगो को वैक्सीन लगाई गई जिसमें से 18 प्लस के 434434 लोगों को यह वैक्सीन लगी।
और आज इस महामारी से 15 मौत हुई है और 316621 मरीज अब तक इस महामारी से ठीक भी हो चुके है। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 6641 हो गईं है
आज 17872 सैम्पल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है वही 15364 सैम्पल्स की जांच अभी प्रतीक्षारत है और आज 25538 सैम्पल्स जांच को भेजे गए है अभी तक इस महामारी से 6878 मरीजो की मौत हो गई है।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के 24 केस,बागेश्वर जिले में 15 चमोली जिले में 28 केस चंपावत जिले में 14 केस देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण के 94 केस और हरिद्वार जिले मे 56 नैनीताल जिले में 60 पौड़ी गढ़वाल में 14 पिथौरागढ़ में 14 वही रुद्रप्रयाग में 22 केस आये और टिहरी जिले में 7 उधम सिंह नगर में 30 औऱ उत्तरकाशी जिले में 10 कोरोना संक्रमण के केस आये। अभी तक 5726 मरीज इस संक्रमण से ठीक होकर अन्य प्रदेशों में चले गए है।

Verified by MonsterInsights