दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
हल्द्वानी में पुलिस कर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी की हत्या के मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी किच्छा के रहने वाले अशरफ उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है। तीन नवंबर को मुखानी थाना क्षेत्र के कालिका कॉलोनी में रहने वाले पुलिसकर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की अशरफ उर्फ भूरा नाम के व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी।
जिसके बाद वह फरार हो गया था। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस और एसओजी की कई सारी टीमें इस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी, डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने आज पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अशरफ उर्फ भूरा ने शंकर बिष्ट के घर में पहले वेल्डिंग का काम कर चुका है।
पुलिस की पूछताछ में हत्या के आरोपी ने बताया कि उसने आरक्षी शंकर सिंह बिष्ट के घर पर ग्रिल का काम किया था। उसे मालूम था कि उसकी पत्नी भी अकेले ही घर पर रहती है और उसे अपने घर में आने देगी। वह कर्जे में डूबने के कारण पैसे जुटाने के लिये शंकर के घर में लूट की योजना बनाकर अपनी मोटर साईकिल की पहचान बदलकर व नम्बर प्लेट में कपड़ा बांध कर अपने जेब में एक हथोडा लेकर गया। लूट करने के लिये उसके शंकर की पत्नी ममता से कहा की उसे अन्य जगह ग्रिल लगाने के लिये ग्रिल की फोटो खीचनी है और पानी पीने का बहाना बनाकर अपने जेब में रखे हथोडे से मृतका महिला के सिर पर पीछे से हथोड़े से लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया और उनके घर से जेवरात व नगदी लूट कर फरार हो गया।
हत्या एवं लूट की घटना का खुलासा करने एवं आरोपियों को गिरफ्तारी करने में लगी पुलिस टीमों को पुलिस के अधिकारियों हल्द्वानी विधायक और महापौर ने इनाम देने की घोषणा की है।
अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय- 01 लाख रुपये।
नीलेश आनन्द भरणे पुलिस उप महानिरीक्षक 50 हजार रुपये।
पंकज भट्ट एस०एस०पी० नैनीताल-25 हजार रुपये।
बंशीधर भगत, विधायक कालाढूंगी विधानसभा – 21 हजार रुपये
जोगेन्द्र रौतेला महापौर हल्द्वानी- 11 हजार रुपये।
Comments are closed.