दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
चंपावत – सांसद अजय टम्टा ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में जिले की समस्याओं व उसके समाधान के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली सांसद टम्टा ने सभी अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने को कहा तथा कई समय से लंबित पड़े कार्यो के प्रति नाराजगी जाहिर करी तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों के रिकॉर्ड की समीक्षा करी सांसद टम्टा ने सभी अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा योजनाओं के लिए दिए जाने वाले पैसे का सदुपयोग करने के निर्देश दिए तथा जिले के किसानों की फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा तथा सभी अधिकारियों को जनता या जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए जाने वाली फोन कॉल को तुरंत उठाने के लिए आदेशित किया तथा डीएफओ चंपावत को जंगल में लगी आग को नियंत्रित करने के आदेश दिए बैठक में जिलाधिकारी चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी ,एसपी देवेंद्र पींचा,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय , डीएफओ आरसी कांडपाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Comments are closed.