समस्त देशवासी एकजुट प्रधानमंत्री मोदी के साथ
दी टॉप टेन न्यूज़ (दिल्ली)

भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा से सांसद अजय भट्ट ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर ठीक 9:00 बजे दीप तथा मोमबत्तियां प्रज्वलित कर कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट होकर कृतसंकल्प है और पूरा देश प्रधानमंत्री जी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और हम लोग अपनी लक्ष्मण रेखा नहीं लांघेंगे| इस महामारी से निपटने का एकमात्र उपाय है कि हम लोग अपने घरों में ही रहें जब तक लॉक डाउन समाप्त नहीं हो जाता।
सांसद अजय भट्ट ने यह भी कहा कि कड़वी दवाई से ही रोग से निजात पाई जाती है
सांसद अजय भट्ट ने देशवासियों तथा प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि हम सब लोगों को अपने घरों में रहकर सेल्फ डिस्टेंसिंग का पालन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के संकल्प के साथ खड़े रहना है।
Comments are closed.