The Top Ten News
The Best News Portal of India

संसद की कैंटीन में नई रेट लिस्ट लागू, कैंटीन में मिलने वाले खाने में सब्सिडी की गई खत्म

संसद की कैंटीन से सब्सिडी खत्म करने की लगातार उठती रही थी मांग

दी टॉप टेन न्यूज़ दिल्ली

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक चलने वाला है। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बड़ा फैसला लेते हुए संसद की कैंटीन खाने पर मिलने वाली सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। इसके साथ ही नई लिस्ट भी जारी कर दी गई है। अब संसद की कैंटीन में 100 रुपए की शाकाहारी थाली और 700 रुपए में नॉनवेज बफे लंच मिलेगी। आपको बता दें कि संसद की कैंटीन से सब्सिडी खत्म करने की मांग लगातार उठती रही थी।
संसद की कैंटीन में अब सांसदों सहित कर्मचारियों एवं अन्य को अधिक कीमत चुकानी होगी. नई कीमत सूची के तहत अब संसद की कैंटीन में 100 रुपये की शाकाहारी थाली और 700 रुपये में मांसाहारी बुफे मिलेगा. हाल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कैंटीन से सब्सिडी खत्म करने की घोषणा की थी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बताया था कि संसद की कैंटीन को अब उत्तर रेलवे के बदले भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) चलाएगा।
लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी कैंटीन में परोसी जाने वाली खाद्य सामग्रियों की कीमतों की सूची के अनुसार, 27 जनवरी से यहां 58 फूड आइटम उपलब्ध रहेंगे. इनमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों हैं. अब बुफे लंच 700 रुपये में मिला करेगा. अब शाकाहारी बिरयानी की कीमत 50 है, वहीं चिकन बिरयानी की एक प्लेट की कीमत 100 रुपये होगी. शाकाहारी भोजन थाली अब 100 रुपये तथा चिकन करी 75 रुपये तथा मटन बिरयानी 150 रुपये में मिलेगी।

Comments are closed.