दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
गोपाल सिंह बिष्ट
रानीखेत/अल्मोड़ा-अंकिता हत्याकांड को लेकर जहां पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है तो वहीं रानीखेत में भी अंकिता हत्याकांड के विरोध में यूथ कांग्रेस ने कैंडल जलाकर अंकिता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। वहीं आज अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या के विरोध में नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट के नेतृत्व में रानीखेत के गांधी चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया और अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। पुतला दहन से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। भाजपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।
वहीं अल्मोड़ा में भी जिलाध्यक्ष पीतांबर पाण्डेय एवम् नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Comments are closed.