The Top Ten News
The Best News Portal of India

रानीखेत में गणपति महोत्सव का समापन, महाराष्ट्र से आया भांगड़ा बैंड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

पूरे देश में गणेश महोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है तो वहीं उत्तराखंड की पर्यटन नगरी के नाम से मशहूर रानीखेत नगर में भी मराठा समाज द्वारा कई सालों से गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है  रानीखेत के शिव मंदिर में 10 दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव का आज भव्य शोभायात्रा के साथ समापन किया गया।

इस दौरान महाराष्ट्र से आया भांगड़ा बैण्ड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, हजारों की संख्या में लोग गणेश शोभा यात्रा में पहुंचे। महाराष्ट्र से पहुंची भांगड़ा बैंड की टीम ने सबका मन मोह लिया । गणेश जी की मूर्ति को बाजार में घुमाया गया। मुख्य बाजार में चार जगह पर दही हांडी फोड़ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाराष्ट्र से आई टीम ने दही हांडी को फोड़कर महोत्सव को और मनोरंजक बना दिया।

Comments are closed.