दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
गोपाल सिंह बिष्ट
रानीखेत चौबटिया-कोरोना काल के बाद नवरात्रि के अवसर पर पूरे प्रदेश में रामलीला व दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जगह – जगह मां दुर्गा के पंडाल सजे हुए हैं। माता रानी के पंडालों में जहां भजन कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है तो वहीं नवरात्रि के पंचम दिवस पर मां दुर्गा महोत्सव पर चौबटिया में मां दुर्गा के पंडाल में पंडित संजय सती शास्त्री के द्वारा विशेष पंच आरती का आयोजन किया गया। जिसमें चौबटिया भड़गांव सहित सैकड़ों क्षेत्रीय लोगों ने भक्ति मय माहौल में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया।
वहीं क्षेत्रीय विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल ने चौबटिया जाकर दुर्गा महोत्सव में शिरकत की और भजन कीर्तन किए। मुख्य यजमान जीवन फर्त्याल , पंडित संजय सती शास्त्री ने विधायक का स्वागत किया। इस दौरान विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल ने चौबटिया स्थित बाल्मिकी मंदिर में जाकर भगवान बाल्मिकी के दर्शन किए भजन कीर्तन कर रही महिलाओं से मिले। पंडित संजय सती शास्त्री ने बताया पंच आरती का विशेष महत्व है उत्तराखंड में अभी इस आरती का ज्यादा प्रचलन नहीं है साथ ही उन्होंने कहा की सनातन धर्म के लिए ऐसे धार्मिक आयोजनों में पंच आरती का आयोजन जरूरी है। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, पूर्व सभासद उमेश पाठक, सुरेंद्र फर्त्याल, राजेंद्र रावत, भाजपा बूथ अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, जगदीश चंद्र सती, प्रकाश चौहान, आनन्द सिंह बिष्ट, सहित कई लोग मौजूद थे।
Comments are closed.