The Top Ten News
The Best News Portal of India

बेरीनाग के चचड़ेत गावँ में कल शाम साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को माँ की पीठ से झपट ले गया तेंदुवा,त्यौहार के दिन परिवार में मचा कोहराम

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

पिथौरागढ़-पहाड़ों में समय समय पर ग्रामीण तेंदुए का शिकार हो जाते है इस वजह से स्थानीय लोगों में डर बना रहता है और ऐसी ही एक दुर्घटना बेरीनाग तहसील के चचड़ेत गावँ में कल शाम हुई वहां तेंदुए ने एक बच्ची को शिकार बना डाला। बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार चचड़ेत गांव में लोग गो-त्यार यानी खतड़वा मना रहे थे। पान सिंह अपनी पत्नी कविता के साथ आंगन में खड़े थे। साढ़े तीन साल की बेटी कविता की पीठ पर थी। तभी घात लगाकर बैठा तेंदुआ मां की पीठ पर बैठी बेटी को झपटकर उठा ले गया।

इसके बाद परिवार ने हो हल्ला कर ग्रामीणों को एकत्र कर लिया। सभी बच्ची को ढूंढने निकले। करीब डेढ़ सौ मीटर दूर बच्ची का शव मिला। घटना की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी चंद्रा मेहरा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची।

गुसाए ग्रामीणों ने क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है। घटना के बाद विधायक फकीर राम टम्टा, एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष मनोज पांडेय मौके पर पहुंचे। विधायक ने मृत बच्ची के माता-पिता को ढांढस बंधाने के साथ ही वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और पिंजरा लगाने को कहा है।

Comments are closed.