
दी टॉप टेन न्यूज़ (देहरादून)- अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक आर पी ईश्वरन के घर आठ दिन पूर्व हुई डकैती का खुलासा आज मंगलवार को देहरादून पुलिस ने कर दिया है। एसएसपी देहरादून अरुण मोहन जोशी के द्वारा दी गई जानकारी ने काफी चौकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस द्वारा बताया गया कि घटना को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड बीएसएफ का बर्खास्त डिप्टी कमांडर वीरेंद्र ठाकुर और उसका गैंग है। इस लूट कांड का खुलासा करने के लिए एसपी सिटी श्वेता चौबे के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी ऐश्वर्या पाल और उप निरीक्षक यासीन और टीम ने आठ दिनों तक तबतोड़ छापेमारी कर दिन रात एक कर दिया और सिर्फ आठदिनों में लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस टीम ने दिल्ली से वीरेंद्र ठाकुर और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया है लूट कांड के आरोपियों के मुताबिक वह लूटपाट बिल्डर राकेश बत्रा के घर करने वाले थे लेकिन घटना को अंजाम न दे पाने पर उन्होंने गिरोह के साथी मुखबिर मुजीब उर रहमान उर्फ पीरु निवासी रायपुर देहरादून के कहने पर आर पी ईश्वरन के घर डाका डाला और लाखों की नगदी सहित सामान और जेवरात आदि लूट लिए थे।इस लूट कांड में मास्टरमाइंड वीरेन ठाकुर के साथ मोहम्मद अदनान निवासी दिल्ली फुरकान निवासी हरिद्वार मुझबिर रहमान निवासी रायपुर देहरादून फहीम निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है इसके साथ ही फरार आरोपी हैदर निवासी बिजनौर और फिरोज निवासी नई दिल्ली को गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने ईश्वरन के घर से लूटे गए जेवरात 33लाख रुपए में बेचकर पैसों का बंटवारा कर लिया था लूट कांड के आरोपियों से पुलिस ने ग्यारह लाख उनहत्तर हज़ार नगदी सहित माल बरामद किया है। गौरतालभ है की आठ दिन पूरव रात 9:30 बजे बदमाशो ने ईश्वरन की कोठी में घुसकर परिवार जनों को बंधक बना लाखों की नकदी व जेवरात लूट लिए थे वह जाते समय कोठी को बाहर से लॉक कर चाबी फेंक गए थे और साथ में मोबाइल भी लूट ले गए थे जो उन्होंने कुछ दूर जाकर झाड़ियों में छुपा दिए थे जिन्हें दो-तीन दिन बाद पुलिस ने झाड़ियों से बरामद किया था इस लूट कांड का खुलासा करने पर पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने पुलिस टीम को ₹ बीस हजार का नगद इनाम और ईश्वरन ने एक लाख इक्यावन हज़ार इनाम देने की घोषणा की है।
Comments are closed.