दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे के भीतर कोरोना के 118 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं. वहीं आज 53 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं. वहीं आज एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है और इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 577 पहुंच गई प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी की दर 9% है।
विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 94,648 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 90,428 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.54% है. वहीं, इस साल अब तक 284 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में देहरादून में 79 कोरोना केस मिले हैं. हरिद्वार में 15, नैनीताल में 13, उत्तरकाशी में 3 नए मरीज मिले हैं. वहीं, पिथौरागढ़ में 2 टिहरी गढ़वाल में 2 अल्मोड़ा में 2 और उधमसिंहनगर में भी 2 नए मरीज मिले हैं।
Comments are closed.