The Top Ten News
The Best News Portal of India

पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक आने जाने का किराया माफ, उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त कर सकेंगे सफर

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून: उत्तराखंड पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने से उक्त परीक्षा निरस्त कर दी गई थी जिसे अब दोबारा करवाया जा रहा है ।

इसके मद्देनजर सरकार ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों से परीक्षा केंद्र तक आने और जाने के लिये मुफ्त सफर का लाभ देने का विचार करते हुए आज एक आदेश जारी किया है।जिसकी वजह से अब परीक्षा में दोबारा शामिल होने वाले युवाओं को केंद्र पर जाने के लिए पैसे खर्च नहीं करने होंगे।

पटवारी भर्ती की पुनः परीक्षा 12 फरवरी को होने जा रही है. इस दिन होने वाली परीक्षा में जहां पूर्व में भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को राहत दी गई है तो, वही अब उनके सफर में छूट दिए जाने से जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया गया है
जारी आदेश के अनुसार 9 फरवरी से 12 फरवरी तक उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों से किराया नही लिया जायेगा वहीं अभ्यर्थियों से परीक्षा देने के बाद घर वापसी पर भी सफ़र मुफ्त करते हुए 12 फरवरी से 15 फरवरी तक यात्रा का किराया नही लिया जायेगा।

Comments are closed.